By -
रविवार, अक्टूबर 18, 2020
0
बफर जोन की पहाड़ियां होगी हरीभरी :ए के गुप्ता मुख्य वन संरक्षक
बमीठा-पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना बफ़र जोन में जो पहाड़ियां वृक्ष विहीन हो गई अब उन पहाड़ियों पर कैम्पा मद से तहत हराभरा किया जायेगा
ए के गुप्ता मुख्य वनसंरक्षक भोपाल ने रामशिलाटेक पहाड़ी पर परिक्षेत्र चन्द्रनगर में 60 हेक्टेयर क्ष्रेत्र में पौधारोपण करने के लिये एक कार्यशाला आयोजित की कार्यशाला में सभी अधिकारियों से भूमि एवं जल संरक्षण के संबंध में चर्चा की
रामशिला टेक पहाड़ी पर पौधारोपण कर पहाड़ी पर तार फैंसिंग का कार्य प्रारंभ किया 2021 तक पहाड़ी हरीभरी हो जाएगी इस अवसर पर पन्ना टाइगर रिजर्व पन्ना के फील्ड डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा, डिप्टी डायरेक्टर ईश्वर रामाहरी जारांडे, उत्तर वन मण्डल डी एफ ओ मीना मिश्रा, दक्षिण वन मण्डल डी एफ ओ गौरव शर्मा, के साथ सभी एस डी ओ , रेंजर एवं सभी स्टाप मौजूद था
रेंजर रामजी शर्मा ने बताया पहले रामशिला टेक पहाड़ी को हराभरा किया जाएगा उसके बाद बफरजोन की वृक्ष विहीन पहाड़ियों का सर्वे कर उनको हराभरा कैम्पा मद से किया जाएगा
बुन्देली न्यूज़
रवि गुप्ता बुन्देली न्यूज़ बमीठा
3/related/default