By -
मंगलवार, अक्टूबर 27, 2020
0
स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का एक सप्ताह में पंजीयन पूर्ण करायें
समय सीमा की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
कलेक्टर श्री सुभाष कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों में लंबित सीएम हेल्पलाईन की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शिकायतों का निराकरण समाधानपूर्वक तथा समय सीमा में सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि अधिक समय से लंबित सीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जाये।
कलेक्ट श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि स्ट्रीट वेंडर्स स्वनिधि योजना में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों का एक सप्ताह में पंजीयन पूर्ण करायें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये कि वे समन्वय स्थापित कर पंजीयन कार्य पूर्ण करायें। उन्होंने बताया कि जिले के समस्त लोक सेवा केन्द्रों के माध्यम से आयुष्मान भारत लाभार्थी कार्ड की सेवा आज से प्रारंभ कराई जा रही है, इसका प्रचार-प्रसार करायें, जिससे अधिक से अधिक पात्र हितग्राही इसका लाभ ले सकें। योजना के तहत पात्र हितग्राही अपना आधार कार्ड, समग्र आईडी या राशन कार्ड लेकर निर्धारित शुल्क 30 रूपये का भुगतान कर संबंधित लोक सेवा केन्द्र में अपना पंजीयन कराकर कार्ड प्राप्त कर सकते हैं।
बैठक में कलेक्टर श्री द्विवेदी ने निर्देशित किया कि म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल योजनांतर्गत छूटे हुये श्रमिकों के पंजीयन शीघ्र करायें। उन्होंने कहा कि इस हेतु शासन के निर्देशानुसार 2 अक्टूबर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक अभियान चलाने हेतु निर्देश दिये गये, जिसमें पोर्टल पर पंजीयन कार्य लक्ष्य के अनुरूप प्रदर्शित करने हेतु कहा गया। उन्होंने निर्देशित किया कि सभी स्वरोजगार योजनाओं में शत-प्रतिशत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करायें। साथ ही उन्होंनेे निर्देशित किया कि विभिन्न क्षेत्रों में छोटे एवं मध्यम उद्योगों की संभावनाओं वाले क्षेत्रों की पहचान कर हितग्राहियों को इस हेतु प्रोत्साहित करें तथा अधिक से अधिक युवा स्वरोजगार से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें, इस हेतु सभी संबंधित विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।
इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री आईजे खलको, एसडीएम बल्देवगढ़ श्री संजय जैन, डिप्टी कलेक्टर श्री एमके प्रजापति, श्री विकास आनंद, श्री हर्षल चौधरी, ईई पीएचई श्री जितेन्द्र मिश्रा, प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी अनुरागी, सिविल सर्जन डॉ. अमित चौधरी, उप संचालक पशुचिकित्सा सेवा डॉ. व्हीके पटेल, सहायक संचालक उद्यान श्री एसएस कुशवाह, जिला कोषालय अधिकारी श्रीमती विभूति अग्रवाल, सहायक संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग श्रीमती ऋजुता चौहान, सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण सुश्री अपूर्वा जैन, मुख्य नगर पालिका अधिकारी टीकमगढ़ श्रीमती रीता कैलासिया, जिला शिक्षा अधिकारी जेएस बरकड़े, जिला लोकसेवा प्रबंधक श्री अमन गोयल, जिला ई-गवर्नेंस मैनेजर श्री मनीष खरे सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे
सुखराम अहिरवार की रिपोर्ट
3/related/default