By -
बुधवार, अक्टूबर 07, 2020
0
कृषि उपज मंडी में व्यापारियों द्वारा समर्थन मूल्य से कम पर उपज खरीदी पर किसानों ने किया हंगामा,
दो घँटे बंद रही नीलामी,तहसीलदार की फटकारकेे बाद दुबारा शुरू की नीलामी
हरपालपुर
15 दिनों की व्यापारी एवं मंडी कर्मचारियों की हड़ताल के बाद बुधवार को कर्षि उपज मंडी खुलने पर बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज उड़द ,मूंग,मुगफली,गेँहू लेकर पहुँचने। जहाँ पर व्यापारियों एवं किसानों में उड़द मूंग,मूगफली की नीलामी समर्थन मूल्य से कम पर बोलने पर नोकझोक हो गई। किसानों ने व्यापारियों द्वारा कम मूल्य में उपज लेने पर हंगामा शुरू कर दिया । किसानों ने हंगामा शुरू करते हुये व्यपारियो पर शोषण करने का आरोप लगाया । किसानों के विरोध के बाद व्यापारी मंडी में नीलामी बंद कर चले गये। इस दौरान मंडी में सैकड़ो किसान मौजूद थे। किसानों ने मंडी कर्मचारियों से समर्थन मूल्य पर उनकी की उपज खरीदी समर्थन मूल्य से कम पर न हो व्यपारियो की मनमर्जी की शिकायत तहसीलदार से की गई। जिस बाद तहसीलदार ने मंडी सचिव को निर्देश देकर तत्काल किसानों की समस्या के समाधान करने के आदेश दिये। मंडी अधिकारियों की सख्ती के बाद दुबारा व्यापारी मंडी पहुँचे ,जिस बाद मंडी में फिर से नीलामी शुरू हो सकी । लेकिन मंडी में व्यापारियों द्वारा मंडी में मूंगफली लेकर आये किसानों की उपज की खरीदी नहीं की गई। जिस से मुगफली लेकर आये किसान परेशान नज़र आये । सरसेड़ निवासी किसान किशन कुशवाहा 10 क्विंटल मूंगफली लेकर कृषि उपज मंडी में बेचने आये थे जिस बेच कर रबी सीजन की बुबाई के लिये खाद बीज का इंतज़ाम कर सकें लेकिन व्यापारियों द्वारा मूंगफली की नीलामी नहीं बोलने से परेशान होकर सस्ती कीमती पर मंडी के बाहर उपज बेचने का मजबूर होना पड़ रहा हैं।।
तुलावटियों ने व्यापारियों लगाए शोषण करने के आरोप कर्षि उपज मंडी में किसानों के साथ तुलावटियों भी व्यपारियो के प्रति अपनी नाराजगी जताई तुलावटी मातादीन अहिरवार ने आरोप लगाया कि व्यापारियों द्वारा किसानों का मंडी के बाहर उपज खरीद पर एक रुपया प्रति क्विंटल मुद्द काट रहे किसानों से छड़न वसूल रहे तुलावटियों की व्याई नहीं दे रहे हैं।जिस हम लोगों के सामने परिवार के भरण पोषण का संकट खड़ा हो गया हैं
3/related/default