नगर पुलिस अधीक्षक और आरक्षको को मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने दिया कोरोना योद्धा सम्मान

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
नगर पुलिस अधीक्षक और आरक्षको को मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने दिया कोरोना योद्धा सम्मान



खंडवा
 मध्यप्रदेश मीडिया संघ द्वारा पुलिस कर्मियों का  सम्मान किया जा रहा है। इसी श्रृंखला मे शुक्रवार को नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे और  उनके सहयोगी कर्मचारियों आरक्षको का सम्मान किया गया। मध्यप्रदेश मीडिया संघ के ग्रामीण ज़िला अध्यक्ष पंकज कुमार लाड ने बताया कि कोरोना योध्दा सम्मान  आगे भी जारी रहेगा। पहले सामाजिक दूरी बनाते हुये सभी पुलिस कर्मियों को उनके मोबाईल पर डिजिटल तरीके से समान पत्र भेजे गये थे। अब बी एस पटेल बीडी परिवार के सौजन्य से ये कोरोना योद्धा समान पत्र मुद्रित करवाकर थानावार प्रदान किये जा रहे हैं।
मध्यप्रदेश मीडिया संघ के ज़िला अध्यक्ष श्याम शुक्ला के अनुसार राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और देश के दूसरे प्रधानमंत्री पंडित लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ ने कोरोना योध्दा पुलिसकर्मियों को सम्मानित करने की शुरुआत की है। कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण काल में अपनी जान को जोखिम में डालकर आम लोगों को बचाने वाले शासकीय कर्मियों ने अपनी अनथक सेवाये प्रदान की है। इस अवसर पर मध्यप्रदेश मीडिया संघ के संरक्षक और वरिष्ठ पत्रकार संजय चौबे ने कहा कि कोरोना संक्रमण काल में अपने कर्तव्य पर पदस्थ रहकर पुलिस कर्मचारियों ने  देश सेवा की है  आज उनका सम्मान हमारे लिये गौरव की बात है।  सम्मान  प्राप्त करने के बाद नगर पुलिस अधीक्षक ललित गठरे ने मध्यप्रदेश मीडिया संघ  की सराहना की। श्री गठरे ने महामारी काल में सहयोग पर नगरवासियो को सहयोग के लिये धन्यवाद दिया। 
  इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार  संघ के संरक्षक संजय चौबे,शेख शकील, सुनील जैन, निशांत सिद्दीकी,,शेख रेहान, गोपाल गीते,मनीष गुप्ता, इमरान खान,नितिन झवर, विशाल नकुल,महेश पटेल,,जावेद खान सुनील केरहालर, सावन पटेल,नासिर खान, सहित पत्रकार उपस्थित रहे।

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!