By -
बुधवार, अक्टूबर 07, 2020
0
खरगापुर
पूरा विद्युत कर्मचारी ओआईसी बड़े परेशान होकर बहुत नाराज हैं या आक्रोश
विद्युत विभाग खरगापुर मैं एक लाइनमैन को लोगो के द्वारा पीटा गया जिसमें अमित सिंह भूषण और सुमित सिंह भूषण दोनों भाइयों ने मिलकर पीटा और पत्रकार कवरेज करते समय पत्थर का मोबाइल छीना और वीडियो डिलीट की और धमकी दी कि तू बड़ा पत्रकार है यहां से चला जा नहीं तो लूट लूंगा और पूरा विद्युत कर्मचारी ओआईसी बड़े परेशान होकर बहुत नाराज हैं या आक्रोश हैं जिसके बावजूद क्षेत्रवासी भी परेशान रहते हैं और खरगापुर विद्युत प्लांट से कुछ गांव में बड़ी परेशानियां झेलनी पड़ रही है और के बल्ले खराब पड़ी हैं जिसके बलों में अगर कोई व्यक्ति पांच या 6 फीट हाथ उठाकर पकड़ ले तो वह जीवित नहीं रह सकता,
टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
स्थान खरगापुर
रिपोर्टर सुखराम अहिरवार
मोबाइल नंबर
हेडलाइन ,,,,,
3/related/default