मृत व्यक्तियों एवं विवाहित कन्याओं और फर्जी डुप्लीकेट लोगों के नाम हटाया जा रहे हैं,
पंधाना क्षेत्र में एम राशन मित्र सेटिंग का कार्य तेज गति से चल रहा है केंद्र और प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण योजना एम राशन मित्र में मृत व्यक्तियों एवं विवाहित कन्याओं और फर्जी डुप्लीकेट लोगों के नाम हटाया जा रहे हैं आधार कार्ड अपडेट का कार्य का जायजा लेने के लिए हमारे बुंदेली न्यूज़ के पंधाना संवाददाता प्रकाश सिह एकले ने आज पंधाना विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत पाडल्या का दौरा किया वहां पर आधार कार्ड अपडेट का कार्य पूर्णता की ओर है इस कार्य में ग्राम पंचायत सचिव शंकर भंवरिया जीआरएफ सीमा राय राशन विक्रेता विकास पटेल महिला बाल विकास आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सीमा काजले किरण रघुवंशी माया ज्योति भंडारे द्वारा कार्य किया जा रहा है आम जनों को आसानी से प्रदेश शासन की हर योजना का लाभ आसानी से मिल सके इस हेतु आधार अपडेट किए जा रहे हैं
बुन्देली न्यूज़
पंधाना से संवाददाता प्रकाश सिंह एकले की रिपोर्ट