By -
गुरुवार, अक्टूबर 08, 2020
0
प्रद्युम्र लोधी ने बड़ामलहरा क्षेत्र की जनता का अपमान किया है: रामसिया
छतरपुर
बड़ामलहरा क्षेत्र की कांग्रेस उम्मीदवार रामसिया भारती ने आज पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि प्रद्युम्र लोधी ने बड़ामलहरा क्षेत्र की जनता का अपमान किया है। क्षेत्र की जनता ने जनमत देकर उन्हें भारी मतों से जिताया था परंतु प्रद्युम्र लोधी ने अपने व्यक्तिगत स्वार्थ हित के कारण कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थामा है। जिसका खामियाजा उन्हें इस उपचुनाव में भुगतना पड़ेगा। कांग्रेस उम्मीदवार रामसिया भारती ने यह भी कहा कि प्रद्युम्र लोधी ने 15 माह के कार्यकाल में केवल रेत का कारोबार कर लाखों रुपए बनाया है। उन्हें क्षेत्र की जनता के साथ कोई लगाव नहीं है। मैं बड़ामलहरा क्षेत्र की गोद लेेने वाली बेटी हूं। मेरा पूरा जीवन सन्यास के साथ व्यतीत होना है। क्षेत्र की जनता मुझे अच्छी तरह से जानती है मैं जगह जगह रामकथा एवं भागवत कथा का बखान करती रही। उमाभारती को क्षेत्र की जनता ने कई बार विजयी बनाकर भोपाल और दिल्ली भेजा परंतु वह हर बार अपना क्षेत्र बदल लेती थीं। जिसका परिणाम यह है कि बड़ामलहरा क्षेत्र आज भी पिछड़ा हुआ है। यहां के लोग हजारों की तादाद में मजदूरी करने के लिए पलायन करते हैं। जिन लोगों ने भी इस क्षेत्र में नेतागिरी की उन्होंने इस क्षेत्र को कभी विकास की धारा से नहीं जोड़ा। कांग्रेस के कार्यकर्ताओ ंने बड़ी मेहनत करके प्रद्युम्र लोधी को भोपाल भेजा था परंतु वह 15 महीने में ही गिरगिट की तरह रंग बदलकर भाजपा में शामिल हो गए। पूरे क्षेत्र की जनता अब इस बार क्षेत्रीय प्रत्याशी को अपना आर्शीवाद प्रदान करेगी। मैं इस क्षेत्र की बेटी हूं और इस क्षेत्र से मेरा व्यक्तिगत लगाव है। एक साध्वी उमाभारती थीं जिन्हें लोगों ने सहयोग देकर मुख्यमंत्री बनाया था अब दूसरी साध्वी के रूप में कांग्रेस पार्टी ने मुझे मैदान में उतारा है मैं वचन देती हूं कि कभी कांग्रेस पार्टी को नहीं छोड़ूगी और जीवन पर्यंत इस क्षेत्र के विकास के लिए काम करूंगी।
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default