By -
मंगलवार, अक्टूबर 20, 2020
0
ब्रेकिंग न्यूजः
चोरी के दो कैमरा बरामद कर भभुआ पुलिस ने तीन आरोपी को दबोचा।
भभुआः बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला पुलिस अधिक्षक दिलनवाज अहमद के निर्देश पर चल रहे अपराधीयो के विरुद्ध विशेष छापेमारी के तहत भभुआ पुलिस द्वारा तीन आरोपी को गिरफ्तार कर दो लुटे गये कैमरा बरामद किया गया।
प्रेस वार्ता के दौरान जिला पुलिस अधिक्षक दिलनवाज अहमद ने बताया के यह मामला 03 अक्टूबर 2020 की है जब तीन अपराधीयों द्वारा नगर के बाईपास रोड पर स्थीत अतुल वाटिका के पास चैनपुर थाना के कलयानीपुर गांव के निरंजन सिंह पिता सुर्यवती सिंह से तीनो अपराध कर्मीयों द्वारा 28 हजार रुपया के साथ साथ एक कैमरा लुट लिया गया था। लुटकांड के बाद वादी के द्वारा तीन नामजद अभियूक्तो के विरुद्ध नगर थाना भभुआ में प्राथमिक दर्ज कराया गया था। पुलिस द्वारा अनुसंधान के बाद तीनों अभियुक्तो को गिरफ्तार कर उनके पास लुटे गये कैमरे के अलावा एक अन्य कैमरा लुटा हुआ बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में चांद थाना के भरुआ गांव के हिमान्सु दुबे, भभुआ थाना के अखलास्पुर गांव का विक्की पटेल के अलावा भभुआ वार्ड 19 में रहनें वाला प्रितम पटेल है। जिसमे विक्की पटेल अपराध केस में पहले भी जेल जा चुका है तीनों को जेल भेजा जा रहा है।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default