राजनगर क्षेत्र में लापरवाहों को जागरूक करने आगे आये श्री संतोष ज्वेलर्स गांव गांव टीम बनाकर बटवा रहे मास्क ,सेनेटाइजर

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
राजनगर क्षेत्र में लापरवाहों को जागरूक करने आगे आये  श्री संतोष ज्वेलर्स 


 गांव गांव  टीम बनाकर बटवा रहे मास्क ,सेनेटाइजर

राजनगर,
 जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है। बगैर मास्क घूमने वाले लापरवाहों लोगों को जागरूक करने के लिए  राजनगर के सफल व्यवसायी श्री संतोष ज्वेलर्स ,के दीपांशु और शुभांशु सोनी   के निर्देशन में एक टीम गठित की ओर उनको निर्देशित करते हुए कहा कि श्री संतोष ज्वेलर्स का संकल्प है कि राजनगर क्षेत्र में कोई बी व्यक्ति बिना  मास्क के न हो इसलिये 10,हजार माशक बनवाकर ,घर घर लोगो का जागरूक करने की अपील की,जिसके  तहत श्री संतोष ज्वेलर्स की टीम राजनगर क्षेत्र के प्रत्येक ग्रामो में जाकर सभी को माशक बाट रहे, और लोगो को जागरूक कर रहे है,और माशक लगाने के  लाभ और हानि बता रहे है  कोरोना के प्रति सजग रहें।  और ग्रामीण व्यापारी अपने प्रतिष्ठानों पर स्वयं के साथ ही कर्मचारियों को भी मास्क लगाना सुनिश्चित करें। इसके अलावा प्रतिष्ठानों पर शारीरिक दूरी के नियम का पूरा पालन कराएं और बगैर मास्क के खरीदारी करने आए ग्राहकों को सामान नहीं दें। इस पर श्री संतोष ज्वेलर्स की टीमने प्रशासन को पूरा सहयोग करने की बात कही। मास्क के प्रति जागरूकता को लेकर सभी पूरी टीम  ने कमर कस ली है  शुभांशु सोनी  ने बताया कि यह अभियान श्री संतोष ज्वेलर्स की तरफ से  यह अभियान निरंतर जारी रहेगा


बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!