By -
गुरुवार, नवंबर 12, 2020
0
केंद्र सरकार से छतरपुर को मिलेगी 01 करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि
नीति आयोग द्वारा आकांक्षी जिलों में शामिल छतरपुर जिले को विभिन्न मानकों पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए माह अगस्त 2020 की डेल्टा रैंकिंग के आधार पर 1 करोड़ रुपए की अतिरिक्त सहायता राशि आवंटित की जाएगी।
जिला प्रशासन की ओर से नीति आयोग से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार एक प्लान तैयार कर के आयोग को भेजा जाएगा। जिला कलेक्टर श्री शीलेंद्र सिंह ने बताया कि देश के आकांक्षी जिलों की सूची में ओवरऑल प्रदर्शन के आधार पर नीति आयोग द्वारा जिले के समग्र विकास हेतु यह प्रोत्साहन राशि प्रदान की जा रही है।
जिला कलेक्टर श्री सिंह के अथक प्रयास एवं कड़ी मेहनत और जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा अपने दायित्वों को पूर्ण जिम्मेदारी से निभाने के कारण ही छतरपुर जिले ने आज यह उपलब्धि हासिल की है।
3/related/default