By -
मंगलवार, नवंबर 03, 2020
0
बिन ब्याही मां"
15 साल की नाबालिक ने दिया बच्ची को जन्म"*
पूर्व में नाबालिक से हुआ था रेप"
हर मां बाप का एक सपना होता है कि वह अपने बेटी का ब्याह रस्म रिवाज के मुताबिक करेंगे बेटी के मां बाप नाना नानी भी बनेंगे अजयगढ़ के मडरका गांव से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां 15 साल की एक नाबालिक बिन ब्याही मां बन गई है जिसने अजयगढ़ अस्पताल में एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया है !"*
15साल की नाबालिक के मां बनने के पीछे रेप से जुड़ा हुआ मामला है नाबालिक के साथ पूर्व में गांव के ही एक लड़के ने उसे अपने हवस का सिकार बनाया था जिसके बाद नाबालिक लड़की गर्भवती हो गई"
पीड़िता के मां बाप ने पूर्व में आरोपी के खिलाफ धरमपुर थाना में रेप का केश भी दर्ज कराया था आरोपी उपर धारा 376 का मामला दर्ज है लेकिन आरोपी भी नाबालिक है जिसकी जमानत भी न्यायालय से हो चुकी है"
15 साल की नाबालिक एक नाबालिक की हवस का शिकार हुईं और उसने बिन ब्याहे एक बच्चे को जन्म भी से दिया लेकिन समाज में क्या इस बिन ब्याही मां के बच्चे को उसके पिता का नाम कैसे मिलेगा फिल हाल पीड़िता के माता पिता जन्म के बाद अस्पताल साथ खड़े दिख रहे है और इंसाफ की बात कर रहे है चूंकि गलती करने वाला भी नाबालिक ही है एक नाबालिक ने गलती की जिसकी सजा दूसरी नाबालिक को मां बनकर आज चुकानी पड़ रही है"
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default