हरपालपुर/राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के एनसीसी 25 एमपी बीएन एनसीसी के कैडेटों ने किया रक्त दान

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
हरपालपुर/राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के एनसीसी 25 एमपी बीएन एनसीसी के कैडेटों ने किया रक्त दान 



नगर के राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय के एनसीसी 25 एमपी बीएन एनसीसी  हरपालपुर बटालियन के कैडेटों की ओर से एन सी सी दिवस, के आयोजन मैं रविवार को नगर के प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र हरपालपुर में हुअ। एन सी सी कैडेटों की ओर से कैंप लगाकर रक्तदान किया गया। सीनियर डिविजन के 5  सीनियर विंग्स के 25 कैडेट ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
मौके पे राजा हरपाल सिंह के प्राचार्य जी ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उनमे जोश भरा,

इस शिविर के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि रक्तदान से किसी को नया जीवन मिल सकता है। इसीलिए यह महादान बहुत जरूरी है। महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी डा. निधी सिंह सेंगर ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विज्ञान बहुत सक्षम हो चुका है और अब तो लैबोरेटरी में तमाम तरह की दवाएं, वैक्सीन और एंटीबायोटिक भी तैयार की जाती है लेकिन जिंदा रहने के लिए सबसे ज्यादा जरुरी खून को अभी तक नहीं बनाया जा सका है। ब्लड का कोई विकल्प नहीं है। खून की कमी को केवल ब्लड डोनेशन के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है |वही प्राथमिक स्वाथ्य केंद्र मैं पदस्थ डॉ जगदीश अहिरवार ने कैडेटों मैं जोश भरते हुए बताया कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार केवल दो प्रतिशत और अधिक रक्तदाताओं का ब्लड डोनेट के लिए आगे आना कई लोगों की जान बचा सकता है, लेकिन खून देने के फायदे के बारे में जानकारी नहीं होने से व्यक्ति ब्लड डोनेट करना नहीं चाहता है साथ ही व्यक्ति के मन में ब्लड डोनेशन से जुड़े कई भ्रम भी होते हैं। इस वजह से लोग रक्तदान नहीं करते। जबकि यह जानना हर कोई को आवश्यक है कि जो ब्लड डोनेशन किया जाता है, वह किसी को जीवनदान देता है। साथ ही इससे आप भी स्वस्थ रहते हैं। रक्तदान के फायदे मरीज के साथ-साथ रक्तदाता को भी होता है। रक्तदान करने वाले कैडेट्स को जिला चिकित्सालय की ओर से प्रमाण पत्र भी दिया गया। 

बुन्देली न्यूज़ संपादक
कुलदीप वर्मा
+919171982882

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!