खंडवा पंधाना विधायक राम दाँगौरे का धन्यवाद कर व्यक्त किया आभार बोरगांव बुजुर्ग मे गौशाला का निर्माण 29 लाख रुपये लागत से निर्माण हो रहा है,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
 विधायक राम दाँगौरे का धन्यवाद कर व्यक्त किया आभार बोरगांव बुजुर्ग मे गौशाला का निर्माण 29 लाख रुपये लागत से निर्माण हो रहा है,


 बुँदैली संवाददाता प्रकाश एकले ने गौसेवकों से चर्चा की गौसेवको ने कहा गौ शाला निर्माण से गौ सेवा का मौका मिलेगा

ग्राम बोरगांव बुजुर्ग मे, गौशाला निर्माण से गांव के कई युवाओं मे खुशी है उन्होने कहा कि गौमाता की सेवा का मौका मिलेगा। गांव में घूम रही गौमाताओं के लिए गौशाला निर्माण के बाद व्यवस्था हो जाएगी। साथ ही हाईवे पर पुलिस प्रशासन द्वारा तस्करी हो रहे गौवंश को  पकडने के बाद अन्य स्थान पर नही भेजना पडेगा ,अभी तक अवैध तस्करी किये जा रहे गौवंश को अन्यत्र गौशाला में भेजना पड़ता था,

सुनिए गौशाला निर्माण को लेकर क्या कह रहे गांव के युवा ।


खंडवा पंधाना से बुँदैली संवाददाता प्रकाश एकले की विशेष रिपोर्ट पंधाना

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!