By -
गुरुवार, नवंबर 26, 2020
0
भीलखेड़ी मे जनसाहस संस्था द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का हुआ आयोजन, 676 ग्रामीणों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण।
पंधाना ब्लाक के ग्राम भीलखेडी मे आयोजित जनसाहस संस्था द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य परिक्षण मे जीरो से लेकर पांच वर्षीय तक के कुपोषित बच्चों की स्क्रीनिंग के साथ ही गर्भवती महिला, धात्री माता, किशोरी व बालिकाओं को उनके शरीर से जुडे विभिन्न रोगों से संबंधित चर्चा कर उपचार के साथ जानकारी भी दी गई। शिविर मे 676 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परिक्षण कर दवाईयां दी गई। शिविर मे कुपोषित बच्चों को प्रोटीन पावडर दिया गया व सभी को कोरोना महामारी से बचाव के तरीके बताए गए साथ ही सेनेटाईजर, मास्क व सेनेटरी पेड्स सामग्री वितरित की गई।बुँदैली न्यूज खंडवा हेड प्रकाश एकले की रिपोर्ट।
3/related/default