By -
मंगलवार, नवंबर 03, 2020
0
मृतक पति के न्याय के लिए पत्नी ने डीआईजी से लगाई न्याय की गुहार।
डीआईजी ने दिया परिजनों को जल्द कार्रवाई का आश्वासन।
मृतक समिति प्रबंधक के परिजनों के घर के सामने की गाली गलौज। परिजनों ने थाने में की शिकायत
मृतक समिति प्रबंधक के परिजनों को आधा दर्जन लोगों ने दी धमकी।
हरपालपुर। बीते रोज भदर्रा के मृतक समिति प्रबंधक की पत्नी शकुंतला नायक की शिकायत पर दो सदस्यीय विभागीय टीम हरपालपुर पहुंची और सोसाइटी के रिकार्ड को खंगाला गया ।पत्नी ने समिति महाप्रबंधक छतरपुर को दिए शिकायती आवेदन पत्र में स्पष्ट किया था कि मानसिक प्रताड़ना और आत्महत्या के लिए उकसाने वालों की वजह से उसके पति ने आत्महत्या की है। अब इस मामले में बीती रात शकुंतला को आधा दर्जन लोगों ने धमकी दी जिसकी शिकायत उसने हरपालपुर थाने में की है उसने बताया कि रविन्द्र त्रिपाठी नौगांव, दिनेश मिश्रा भदर्रा, लाखन यादव अमा, रामस्वरूप राजपूत भदर्रा, जगदीश शर्मा, राजकुमार पटैरिया, रात में उसके घर पर गए और पूरे परिवार को गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि ज्यादा शिकायतें की तो परिवार को खत्म कर देंगे। शुक्रवार को शकुंतला ने हरपालपुर थाने में इस घटना को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र दिया और कार्यवाही की मांग की है।इस मामले को लेकर हरपालपुर थाना टीआई याकूब खान का कहना है कि एक आवेदन मिला है जांच कराई जा रही है सत्यता पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सोमवार को मृतक की पत्नी ने डीआईजी छतरपुर रेन्ज को आवेदन देकर अन्य आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए आवेदन दिया और जिन आरोपियों के खिलाफ इनाम घोषित होने के बाद भी आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी दूर है उन आरोपियों की जल्द गिरफतारी के लिए भी गुहार लगाई।परिजनों के शिकायती आवेदन के आधार पर डीआईजी छतरपुर ने परिजनों को अस्वासन दिया है और कहा है कि फरार आरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी।
3/related/default