खंडवा मान्धाता उपचुनाव में किसके सर सजेगा जीत का ताज,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
खंडवा मान्धाता उपचुनाव में किसके सर सजेगा जीत का ताज।                                    

   10 नवम्बर को सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना। मांधाता में किसके सर सजेगा जीत का ताज। खंडवा जिले की मांधाता विधान सभा में उप चुनाव संपन्न होने के बाद सबकी नजर अब मतगणना पर  है। एग्जिट पोल से लेकर आम लोगों तक की बहस के बाद भी मांधाता विधानसभा क्षेत्र में किस प्रत्याशी के सर जीत का ताज सजेगा इसके लिए असमंजस बरकरार है। चुनावी पंडित भी हार, जीत का आंकड़ा नहीं निकाल पा रहे हैं। शिवराज लहर चलती है या कमलनाथ  लहर यह तो कल सुबह 8:00 बजे मतगणना के बाद स्पष्ट होगा मांधाता सीट पर भाजपा ने पूर्व कांग्रेस विधायक नारायण पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था वहीं कांग्रेस ने राज नारायण सिंह के बेटे उत्तम पाल सिंह को मांधाता सिंह उम्मीदवार बनाया था पार्टी के समर्थक जीत को लेकर उत्साहित हैं लेकिन वह भी आश्वस्त नहीं हैं। मांधाता विधानसभा क्षेत्र में मतदान के बाद चुनावी शोर शांत है लेकिन अब सभी लोग हार, जीत को लेकर तरह-तरह कयास लगा रहे हैं। अब जनता ने किसे अपना नेता चुना है ,यह तो मतगणना के बाद ही पता लेगा। मांधाता विधानसभा उपचुनाव की मतगणना की तैयारियां डाइट कॉलेज में चल रही हैं। 10 नवंबर को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पहले डाक मतपत्रों की गिनती होगी। इसके आधे घंटे बाद इवीएम का राउंड शुरू हो जाएगा। उपचुनाव में आठ प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं। मत प्रतिशत के आधार पर 21 राउंड की गिनती से प्रत्याशी को मिलने वाले मतों की तस्वीर व परिणाम स्पष्ट हो सकेगी। मांधाता क्षेत्र के एक लाख 96 हजार 986 मतदाताओं में से 150028 मतदाताओं ने अपना विधायक चुनने के लिए मतदान किया है। इसके चलते यहां 76.19 फीसद मतदान हुआ है। इसमें 77.70 फीसद पुरुष तथा 74.57 फीसद महिला मतदाता शामिल हैं। मतों की गिनती के लिए प्रशासन द्वारा डाइट कॉलेज के दो कक्षों में सात-सात टेबलों पर एक साथ मतगणना चलेगी। पहला रुझान सुबह नौ बजे तक आ जाएगा, वहीं 293 केंद्रों की इवीएम में दर्ज मतों की गिनती दोपहर तीन बजे तक पूरी होने की संभावना है। प्रशासन द्वारा मतगणना कक्ष में सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था की है। इसका मॉनिटर डाइट परिसर स्थित जिला निवार्चन कार्यालय कक्ष तथा मीडिया कक्ष में रहेगा। इस पर लाइव मतगणना और परिणामों को देख सकेंगे। डाइट परिसर में होने वाली मतगणना के लिए कलेक्टर तथा जिला निर्वाचन अधिकारी अनय द्विवेदी ने अधिकारी कर्मचारियों को दायित्व सौंपे हैं। जारी आदेश अनुसार इवीएम की कंट्रोल यूनिट स्ट्रांग रूम से निकालने तथा मतगणना पश्चात वापस रखवाने का दायित्व नायब तहसीलदार पुनासा विजय सेनानी को सौंपा गया है। मतगणना दो कमरों में सात-सात टेबल पर होगी। कमरा नबंर एक की संपूर्ण व्यवस्थाओं का प्रभारी सहायक रिटर्निंग अधिकारी मांधाता सीमा मौर्य कनेश को बनाया गया है। जबकि कमरा नबंर दो की संपूर्ण व्यवस्थाओं का दायित्व रिटर्निंग अधिकारी मांधाता चंदर सिंह सोलंकी को दिया गया है। डाक मतपत्रों की गणना के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास नीलेश रघुवंशी को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। इनके सहयोग के लिए नायब तहसीलदार पुनासा अशोक मिश्रा को तैनात किया गया है। मतगणना स्थल पर परिणामों का संकलन और ऑनलाइन डाटा एंट्री कार्य के लिए एनआईसी के जिला सूचना विज्ञान अधिकारी प्रदीप पाटीदार को प्रभारी बनाया गया है। मतगणना से संबंधित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के लिए डीपीसी पीएस सोलंकी को प्रभारी बनाया गया है। मतगणना उपरांत इवीएम सीलिंग व वेयर हाउस में पेटियां रखवाने का दायित्व नायब तहसीलदार कुणाल अवास्या को सौंपा गया है। मतगणना के लिए अभ्यर्थियों व अभिकर्ताओं का प्रशिक्षण आजमांधाता क्षेत्र के अभ्यर्थियों व उनके अभिकर्ता के दलों के सदस्यों का प्रशिक्षण नौ नवंबर को दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक एसएन कॉलेज के सभागृह में आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कक्ष में बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था तथा प्रशिक्षण स्थल को सैनिटाइजर करने के लिए आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए गए हैं। जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रशिक्षण स्थल पर सेनिटाइजर, थर्मल स्केनर व हैंड ग्लब्स की व्यवस्था करने तथा स्वास्थ्य परीक्षण के लिए पैरामेडिकल स्टॉफ की ड्यूटी लगाने के लिए कहा गया है।

खंडवा से बुँदैली न्यूज टीम हेड प्रकाश एकले की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!