विधायक राम दाँगौरे ने दिलाया जल्द से जल्द रोड़ निर्माण का भरोसा। विधायक से व्यापारी प्रतिनिधियों ने की मुलाकात।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
विधायक राम दाँगौरे ने दिलाया जल्द से जल्द रोड़ निर्माण का भरोसा। विधायक से व्यापारी प्रतिनिधियों ने की मुलाकात। 


विधायक राम दाँगौरे को मेन रोड़ निर्माण व प्रशाधन गृह निर्माण की माँग को लेकर सौंपा व्यापारियों ने ज्ञापन।

      नगर परिषद में है फंड की कमी, दुकान खरीदने वाले व्यापारियों से बकाया राशि की वसूली है, 
बाकी, बकाया, वसूली, विधायक निधि या शासन से अनुदान प्राप्त कर शीध्र हो सकता है, रोड़ निर्माण, 30 दिवस में हो सकता हैं, रोड़ निर्माण का कार्य शुरु। व्यापारियों ने विधायक राम दाँगौरे  के सुझावों व विचारों से चर्चा में प्रकट की सहमति
 विधायक राम दाँगौरे ने खराब रोड़ की शिकायत व उससे होनेवाली परेशानियों को स्वीकार किया। 
 कोरोना महामारी के कारण नगर परिषद द्वारा दुकान नीलामी से प्राप्त होने वाली राशि लम्बे समय प्राप्त नहीं हो पा रहीं है।राशि की वसूली में सहयोग का वादा किया व्यापारी संघ ने। 
नगर परिषद बकाया राशि वसूल कर शीध्र  करेगा रोड़ निर्माण का कार्य। विधायक राम दाँगौरे ने हर प्रकार से जल्द रोड़ निर्माण कराने का दिया आश्वासन। पंधाना मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य हो सकता है जल्द शुरू।ज्ञापन के समय सीएमओ बडो़ले, मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधन्ने व व्यापारी संघ पंधाना के व्यापारी रहे उपस्थित।ज्ञापन का वाचन चेतन निलगड़े ने किया।विधायक राम दाँगौरे व सी.एम.ओ.बडोले ने जल्दी रोड़ निर्माण कार्य शुरू करने का दिया आश्वासन।जनपद पंचायत पंधाना से साँई मंदिर,मण्डी़ चौराहे तक रोड़ की हालत है खस्ता, उड़ने है धूल के गुब्बारे।  हर आम व खास है परेशान। करवा चौथ व सुजनी समय होने से व्यापारियों की संख्या रही कम।           


       खंडवा पंधाना  से बुँदैली संवाददाता प्रकाश एकले की रिपोर्ट।                  

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!