By -
शुक्रवार, नवंबर 13, 2020
0
खजरार सरपँच अमर सिंह राजा ने धनतेरस के उपलक्ष्य पर गरीब महिलाओ को किये कम्बल वितरण
टीकमगढ़ जिले के जनपद पंचायत बल्देवगढ़ के अंतर्गत ग्राम पंचायत खजरार मैं धनतेरस के उपलक्ष पर खजरार सरपंच अमर सिंह राजा ने किए गरीब महिलाओं को कंबल वितरण अमर सिंह राजा ने कहा कि हमारे द्वारा 7 वर्षों से लगातार धनतेरस के दिन गरीब महिलाओं एवं गरीब व्यक्तियों को कंबल एवं साल वितरित किए जाते हैं आज धनतेरस के उपलक्ष पर मेरे द्वारा हमारी ग्राम पंचायत के सभी महिलाओं को कंबल एवं मिठाई दी गई तो वहीं सरपंच ने कहा कि ग्राम की जनता हमारे लिए सर्वोपरि है और गरीब लोगों की सेवा करना मेरा कर्तव्य है और मैं ऐसे ही हमेशा गरीब एवं असहाय लोगों की सेवा करता रहूंगा और जो भी मुझसे बनेगा में गरीब लोगों की हरसंभव मदद करता रहूंगा महिलाओं ने कहा है कि हर वर्ष हमें धनतेरस के दिन गांव के सरपंच के द्वारा साल मिठाई भेंट की जाती है और हमें हर संभव मदद इनके द्वारा की जाती है ग्राम के लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के समय भी हमारी भरपूर मदद की है
बुन्देली न्यूज़
3/related/default