हरपालपुर/ दीपावली पर जगमागायें घर-द्वार और बाजार। बाजारों मैं लौटी फिर से रौनक व्यापारियों बीके चेहरे पे देखी गई खुशी,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
दीपावली पर जगमगायें घर-द्वार और बाजार।  बाजारों लौटी फिर से रौनक व्यापारियों बीके चेहरे पे देखी गई खुशी,


दीपावली के अवसर पर बाजार और घर-द्वार जगमग रोशनी से जगमगाये हुए है।


बाजारों मैं भीड़ भाड़ देखी जा रही है,  बाजारों में जनता के द्वारा दिये और माता लक्ष्मी जी की मूर्ति के साथ घर की सजावट की सामग्री के साथ साथ मिठाई भी प्राथमिकता से खरीद रहे हैं। शुभ मूर्हत में आवश्यकता की वस्तुओं की खरीददारी जोरों पर है।
वही हमारी नगर की पुलिस व्यस्था भी चुरुस्त दुरुस्त देखी गयी, भीड़ भाड़ स्थानों पे आरक्षक तैनात किए गए जिससे कोई भी अप्रिय घटना को रोका जा सके, जाम ना लग सके, कोई शरारती तत्व द्वारा कोई उत्पात ना हो सके साथ ही साथ शाशन के लाइन ऑडर का पूर्णतया से पालन कराया जा रहा है, वही हमारी नगर भी कन्हि पीछे नही है, त्योहारों को देखते हुए पहले अधिक फुर्ती के साथ के साथ कार्य कर रही सभी नगर की गलियों से लेकर समस्त बाजार और रास्तों को उत्तम सफाई की गई है, गंदगी का दूर दूर कोई नाम नही है, वही हमारे राजस्व अधिकारी एस डी एम विनय दुवेदी और तहसीलदार भानुप्रताप जी हरपालपुर पे विशेष निगरानी किये हुए, हर संभव परिस्थिति मैं हर संभव मदद कर रहे है, स्वयं मौके आकर हरपालपुर मैं निरीक्षण किया कि कन्हि जनता को किसी भी प्रकार कोई दिक्कत तो नही, उनका कहना हम हर संभव अपनी के लिए हर सम्भव मदद करने को तैयार हमारा लक्ष्य जनता के हित मैं कार्य करना, त्योहारों को देखते हुए हमारे क्षेत्र के एस डी एम महोदय और मुख्यानगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने जो ग्रमीण क्षेत्रो से दिए बेचने के लिए जो व्यापारी आते थे उन्हें त्योहार तक बाजार बैठकी का लगने बाला पैसा माफ कराया गत है,
 कोरोना काल के बाद बाजारों में रौनक लौट आयी है। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए अच्छी व्यवस्था की है। कोरोना काल में शासन के दिशानिर्देश का पालन हो इसका भी पूरा प्रयास किया जा रहा है, साथ में यह भी प्रयास किया जा रहा है कि जनता को और व्यापारियों को कोई असुविधा ना हो।बाजारों में रौनक लौटी अवश्य है, फिर भी विगत् वर्षो की तुलना में धन वर्षा में कमी आयी है। 


कुलदीप वर्मा संपादक
बुन्देली न्यूज़ हरपालपुर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!