मऊरानीपुर/तहसीलदार ने पकड़े बालू से भरे दो ट्रैक्टर बाद में छोड़ देखिए पूरी खबर आखिर मामला क्या?

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


तहसीलदार ने पकड़े बालू से भरे दो ट्रैक्टर बाद में छोड़ देखिए पूरी खबर आखिर मामला क्या?


 मऊरानीपुर झांसी - 
बिना प्रपत्रो के बालू भरकर परिवहन कर रहे 2 ट्रैक्टरों को तहसीलदार ने धवाकर  के पास  से पकड़ा । इन ट्रैक्टरों को तहसीलदार के द्वारा लाया गया यहाँ पर तहसील परिषद मैं  खड़े रहे इसके बाद दोनों ट्रैक्टरों को छोड़ दिया गया जब तहसीलदार से जानकारी ली तो उन्होंने बताया दोनो ट्रैक्टरों के मौके पर कोई भी प्रपत्र नहीं थे । तो दोनों ट्रैक्टरों को तहसील परिषर में खड़ा कर दिया तथा बाद में ट्रैक्टरों के प्रपत्र देखकर तथा चेतावनी देकर छोड़ दिया गया / आखिर क्यों?
इसी तरह बालू माफिया खुलेआम बालू खनन का काम सरेआम कर रहे हैं जब उनके ट्रैक्टर पकड़ जाते हैं तो बाद में प्रपत्र देकर छुड़वा लिए जाते हैं आखिर जब इन बालू के  ट्रैक्टरों के प्रपत्र होते हैं तो ट्रैक्टरों के साथ लेकर क्यों नहीं चलते 
जानकारी के अनुसार जब अधिकारी ऐसे बालू से भरे ट्रैक्टरों को पकड़ते हैं तो उन ट्रैक्टरों पर कार्रवाई ना करके उन ट्रैक्टरों के मालिकों का घंटों इंतजार करते हैं फिर उसके बाद ट्रैक्टरों को छोड़ दिया जाता है

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!