पंधाना/ कोरोना योद्धाओं के सम्मान में किया आकर्षक कोरोना विशेष रंगोली का

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
         पंधाना                        
   कोरोना योद्धाओं के सम्मान में किया आकर्षक कोरोना विशेष रंगोली का निर्माण। 


प्रजापिता ब्रम्हा कुमारी आश्रम पंधाना में , ब्रम्हाकुमारी भाई बहनों द्वारा कोरोना योद्धाओं के सम्मान हेतु लगातार 21 घण्टे कड़ी मेहनत कर के  51 किलो रंग से अदभुत चित्रकारी की गई । आमजनों हेतु दीप प्रज्वलन कर यह प्रदर्शनी के रूप आज दिनांक 17 नवम्बर की शाम से आगामी 5 दिनों तक उपलब्ध है ।दीप प्रज्वलन सी ई ओ के.एल.सोलंकी जनपद पंचायत पंधाना, डीएसपी नीलम चौधरी खंडवा, सीमा महाजन जिलाध्यक्ष कुशवाह समाज महिला मोर्चा खंडवा, श्रीमती पूजा श्याम गंगराडे़ पंधाना, थाना प्रभारी आर. एस. मालवीय पंधाना, बीके सुरेखा दीदी आश्रम पंधाना ने किया। मुख्य अथिति कोरोना योद्धा  के. एल. सोलंकी सीईओ जनपद पंचायत पंधाना,गरिमा चौधरी डी.एस.पी खंडवा, विशेष अतिथि सीमा महाजन कुशवाह समाज महिला ईकाई जिलाध्यक्ष खंडवा,विशेष अतिथि पूजा श्याम गंगराडे़ का कोरोना योद्धा के रूप में चुनरी, रूमाल औढा़कर स्वागत किया।अतिथियों द्वारा अपने विचार प्रकट किये गये। कोरोना योद्धा रंगोली  में जागरूक करते पुलिस जवान, सिंगनल व सुरक्षा व्यवस्था सम्भालता पुलिस जवान, स्वच्छता को प्रदर्शित करता स्वच्छतादूत, कोरोना सैम्पल लेता चिकित्सा दल व कोरोना का उपचार करता चिकित्सक प्रदर्शित किया गया है,साथ ही रंगोली में योगी व पवित्र बनने का संदेश दिया गया है।रंगोली से बहुत ही आकर्षक व नयनों को आनंद देने वाली अदभुत चित्रकारी का बेजोड़ प्रदर्शन किया गया है।  रंगोली कोरोना के प्रति जागरूक भी कर रही है। रंगोली के माध्यम से कोरोना योद्धाओं के प्रति सम्मान प्रकट किया है। ॐ शाँति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा निरन्तर कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है, जो सराहनीय पहल है। ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय ॐ शाँति आश्रम की बीके सुरेखा दीदी ने नगरवासियों व क्षैत्रवासियों से कोरोना योद्धा रंगोली को देखने के लिए जरूर पधारने एवं कोरोना योद्धाओं के सम्मान में अपना समय रूपी योगदान देने की अपील की है। अतिथियों व ब्रह्माकुमारी भाई-बहनों को ब्रह्म बाबा, शिव बाबा की प्रसादी वितरण की गई। इस अवसर पर पंधाना थाना प्रभारी आर. एस. मालवीय, नितिन महाजन,परमानंद कुशवाह पर्व अध्यक्ष नगर परिषद पंधाना, प्रकाश एकले पूर्व पार्षद व जनसमुदाय उपस्थित रहा, सोशल डिस्टेंस का पूर्णतः पालन किया गया।
 बुँदैली न्यूज खंडवा हेड प्रकाश एकले की रिपोर्ट।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!