By -
बुधवार, नवंबर 18, 2020
0
न्याय पाने के लिए भटक रही एक महिला
मामला थाना मऊरानीपुर के ग्राम बुढ़िया बम्होरी का है एक 12 वर्षीय बालिका 15 नवंबर को सांयकाल खेत में बकरियां चरा कर अपने घर आ रही थी रास्ते में एक युवक ने उसे पकड़ लिया उसके चिल्लाने पर उसने छोड़ दिया जिसकी जानकारी उसने अपनी मां को घर आ कर दी उक्त घटना की शिकायत करने जब उसकी मां आरोपी के घर पहुंची तो आरोपी के परिजनों ने गाली-गलौज करते उक्त महिला की जमकर मारपीट कर दी जिसे लेकर घायल महिला ने मऊरानीपुर थाना पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की लेकिन मऊरानीपुर थाना पुलिस ने नाही घायल महिला का चिकित्सीय परीक्षण कराया ना ही आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की
मऊरानीपुर थाने से न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता श्रीमती मूर्ति देवी पत्नी पर्वत श्रीवास निवासी ग्राम बुढ़िया बम्होरी ने संपूर्ण थाना दिवस में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
बुन्देली न्यूज़
मऊरानीपुर
3/related/default