By -
शुक्रवार, नवंबर 13, 2020
0
राजनगर - क्यों सड़क किनारे तड़पती रही गर्भवती महिला, एमबुलेंस को खुद उपचार की जरूरत महिला को जान पर बनी ??
राजनगर -
अस्पताल की इतनी घटिया व्यवस्था जननी एक्सप्रेस 108 को दो से 3 घंटे पहले कॉल किया लेकिन उन्होंने कहा कि अभी व्यस्त है और नहीं आ पाएंगे तब पीड़ता ने मोटरसाइकिल से भी अस्पताल आने का फैसला किया लेकिन राजनगर पहुचने से पहले ही पीड़िता को आसहनीय दर्द होने लगा । जननी एक्सप्रेस की इतनी लचर व्यवस्था पीड़िता की जान पर बन आई आखिर जननी एक्सप्रेस को खुद ही है उपचार की जरूरत। कृष्ण पाल यादव गिरजा यादव। नाद गांव की रहने बाली है।
बुन्देली न्यूज़
Tags:
3/related/default