By -
शुक्रवार, नवंबर 20, 2020
0
प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय में कोरोना योद्धा डाॅक्टरों का किया स्वागत।
खंडवा शिव आशीष भवन ब्रह्मा कुमारी विश्वविद्यालय में बीके सुरेखा दीदी द्वारा बी.एम. ओ.पंधाना डाॅ,जी. एस. तोमर,सामजिक कार्यकर्ता सचिन बारे,कोरोना योद्धा श्रीमती बिल्लौर के मुख्य आथित्य में डाॅक्टरों व कोरोना योद्धाओं का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया ।अतिथियों द्वारा कोरोना योद्धा रंगोली के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। सी, एम,ओ एम. आर. बडो़ले नगर परिषद पंधाना,डाॅ पूर्वा कुशवाह, डाॅ महेश महाजन, डाॅ मेधा तोमर, डाॅ मोनू अवास्या,
डाॅ अमित महाजन,डाॅ हरिनखेडे़, डाॅ श्रीमती लता हरिनखेडे़, स्वास्थकर्मी महेन्द्र गंगराडे़,कोरोना योद्धा बिल्लौर जी का प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया। कोरोना योद्धा रंगोली सभी का मन मोह रही है। ब्रह्माकुमारी भाई बहनों के द्वाराअथितियों को ब्रह्म भोज परोसा गया। इस अवसर पर उच्च शिक्षक यशवंत खरे, पूर्व पार्षद प्रकाश एकले, सामाजिक कार्यकर्ता अजय चौरे व ब्रह्म कुमार कुमारिया उपस्थित रहे।
पंधाना से बुँदैली न्यूज हेड प्रकाश एकले की विशेष रिपोर्ट
3/related/default