खंडवा पंधाना भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में जननायक टंटया मामा स्मारक स्थल पर मनाया गया।

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
खंडवा पंधाना भगवान बिरसा मुण्डा जयंती को जनजाति गौरव दिवस के रूप में जननायक टंटया मामा स्मारक स्थल पर मनाया गया। 



पंधाना विधायक राम दाँगौरे की युवाओं के लिए सराहनीय पहल, युवाओं के लिए खुलेगा भगवान बिरसा मुंडा फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर,भगवान बिरसा मुण्डों के पद चिन्हों पर चलने का लिया संकल्प,
आज भगवान बिरसा मुंडा की 146 वी जयंती पंधाना के ग्राम बड़ौदा अहीर में मनाई गई ।पंधाना विधानसभा क्षेत्र के अनेक ग्रामों में भगवान बिरसा मुंडा की  जयंती मनाई गई। इस अवसर पर पंधाना विधायक राम दाँगोरे ने अनेक  कार्यक्रमों में हिस्सा लिया और बड़ौदा अहीर पहुंच कर टंट्या मामा की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर भगवान बिरसा मुंडा के जीवन पर प्रकाश डाला। पंधाना विधायक राम दाँगोरे ने घोषणा की कि क्षेत्र के युवाओं के लिए सेना और पुलिस में जाने के लिए भगवान बिरसा मुंडा फिजिकल ट्रेनिंग सेंटर खोला जाएगा साथ ही पंजीकृत युवाओं को शारीरिक प्रशिक्षण के लिए 1 जोड़ जूते भी दिए जाएंगे। इसके अंतर्गत युवाओं को कोच और ग्राउंड भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधन्ने, हरे सिंह घाटखेड़ी,रविन्द्र गीते शिव दांगोरे, लोकेश मोरे,हिमांशु प्रजापति आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।

बुँदैली न्यूज खंडवा हेड प्रकाश एकले की खास खबर

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!