By -
मंगलवार, नवंबर 24, 2020
0
झाँसी की मऊरानीपुर तहसील में भू माफियाओं का दबदबा योगी सरकार के राज्य में गरीब बुजुर्ग लोग न्याय के लिए दर-दर भटक रहे हैं,
मऊरानीपुर,
लेकिन दबंगों के सामने अधिकारियों की मनमानी खुलेआम देखने को मिल रही है परमलाल पुत्र मुरली अहिरवार निवासी परवारीपुरा मऊरानीपुर ने अपनी जमीन के लिए मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए पहुंचे जिन्होंने बुजुर्ग को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया वह आदेश भी किया लेकिन अधिकारियों की मन मर्जी से बुजुर्ग को न्याय नहीं मिल पा रहा है वह दबंग भूमाफिया बुजुर्ग को आए दिन धमकियां देते हैं लेकिन बुजुर्ग अधिकारियों के दरवाजों पर प्रतिदिन घूमता रहता है बुजुर्ग का कहना है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं अपने आप को आत्मदाह कर लूंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी अब देखना है कि योगी सरकार में कब तक बुजुर्ग को न्याय मिलता है, या फिर ऐसे ही परेशान होता रहता हूं,
बुन्देली न्यूज
3/related/default