पंधाना विधानसभा क्षेत्र मे अवैध उत्खलन जोरो पर खनिज अधिकारी मौन,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
मुरम उत्खनन के बहाने खोद दिये मौत के तालाब, 
पंधाना विधानसभा क्षेत्र मे अवैध उत्खलन जोरो पर  खनिज अधिकारी मौन, 


पंधाना विधायक राम दागोरे ने कहां जांच कराकर दोशियो तो छोड़ेगे नही,


हादसों को न्यौता दे रही सड़क निर्माण कंपनी की लापरवाही


 जिला खनिज विभाग की अनदेखी का परिणाम है कि अवैध उत्खनन करने वालों ने खंडवा क्षेत्र की जमीन पर कई जगह मौत के तालाब खोद दिये है। कृत्रिम रूप से खोदे गये इन खतरनाक तालाब के आसपास ग्रामीण क्षेत्र के चरवाहे एवं बच्चे अभी तक नहाने के लिए डुबकी लगा देते है ऐसे में किसी हादसे का कौन जिम्मेदार होगा ? उत्खनन की अनुमति दी गई अथवा नहीं ? यह भी जांच का विषय है । क्या पंचायत अथवा खनिज विभाग ने मौत के तालाब खोदने की अनुमति दी है ?
जिला मुख्यालय से नजदीक खंडवा खार रोड़ पर ग्राम जलकुंआ में सड़क किनारे मुरम उत्खनन किया गया है। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले छै माह से लगातार यहां से सड़क बनाने वाली कंपनी के हजारों डम्परों के माध्यम से रात दिन इस समतल जमीन को खोदकर मुरम सड़क पर डाली गई है। तमाम नियम कायदे कानून को  बलाए ताक पर रखकर की गई खुदाई का परिणाम है कि यहां गहरे गड्डे हो गये जिसमें अभी तक पानी भरा हुआ है। इतना जलभराव है कि आज भी इन तालाब नुमा स्थान पर आसपास पशु चराने वाले ग्रामीण बच्चें प्राय नहाने के लिए गहरे पानी में उतर जाया करते है। दूर दूर तक कोई मदद करने वाला भी यहां नहीं होता। 
क्षेत्र में जलकुंआ राजगढ़ मार्ग पर आशीष इंफ्रा कंपनी गुजरात द्वारा सड़क बनाने का कार्य जारी है। जिसके चलते कंपनी का दावा है कि उसने तालाब खोदने की अनुमति प्राप्त की है किंतु सवाल यह है कि सुरक्षा मानकों को ताक पर रखकर खोदे गये तालाबों में डूबने से किसी की मौत हो जाती है तो उसका जवाबदार कौन होगा ? स्थानीय पंचायत अथवा खनिज विभाग को खनन से पूर्व यहां विधिवत चेतावनी बोर्ड, कितनी मुरम खनन की गई, तालाब के चारो तरफ पाल बनाने का कार्य सुनिष्चित किया जाना था, जिसमें सभी सरकारी एजेसियों एवं ठेकेदार ने घोर लापरवाही बरती है। गुजरात से सड़क बनाने आये ठेकेदार का काम होते ही वह लौट जायेगा किंतु ये मौत के तालाब हमारे लिये हमेशा के लिए परेशानी का कारण बन जायेंगे।

गौरतलब है कालमुखी खंडवा रोड़ का कार्य भी प्रगतिरत् है.जिसमें बंडा डालने के लिए पंधाना विधानसभा क्षेत्र  की ग्राम पंचायत चिचगोन,  सहेजला के अलग अलग खसरा नंबरो पर अवैध मुरुम की खुदाई की है, बड़ी बात तो यह है की टोकरखेड़ा ग्राम पंचायत की  छोटे झाड़ की जमीन पर खुदाई जारी है जांच का विषय है, रोड़ बनाने वाली गुजरात की आशीष इंफ्रा कंपनी जिला प्रशासन एंव सरकार की आँखों मे धुल झोंक रही है ।
पिछले साल ही जून 2019 में खंडवा में शक्कर तालाब के गहरीकरण के बाद तीन बच्चों की पानी में डूबने के कारण मौत हो गई थी। इसी तरह खंडवा के ही खालवा क्षेत्र में इसी तरह के उत्खनन के कारणबच्चचों की पानी मे डूबने से मौत हो चुकी है। इसके बावजूद न तो विभाग चेता और न ही ठेकेदारों की लापरवाही पर अंकुश लग सका है 

बुँदैली न्यूज खंडवा हेड प्रकाश एकले की की खास रिपोर्ट,

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!