By -
रविवार, नवंबर 29, 2020
0
मऊरानीपुर न्यूज़
।।सीएचसी मऊरानीपुर में विधायक के मुख्य आतिथ्य में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन।।
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मऊरानीपुर में विशाल मानसिक स्वास्थ्य जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विशाल मानसिक जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन क्षेत्रीय विधायक बिहारीलाल आर्य के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार के द्वारा की गई। कार्यक्रम में डॉक्टर काशीराम परामर्शदाता मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय झांसी एवं उनकी टीम मुख्य रूप से उपस्थित रही। कार्यक्रम को क्षेत्रीय विधायक ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत प्रत्येक क्षेत्र में तरक्की कर रहा है। चिकित्सा, स्वास्थ्य, कृषि व्यापार सभी जगहों में भारत का मान लगातार बढ़ रहा है। प्रधानमंत्री जी का सपना है कि भारत में सभी लोग स्वस्थ रहें। मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन इसी कड़ी में किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति मानसिक रूप से कमजोर ना हो सभी स्वस्थ रहें। मानसिक रोग भी उचित परामर्श व दवाइयों के द्वारा ठीक किया जा सकता है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी संखवार ने बताया कि शिविर में मानसिक रूप से संबंधित मरीजों को डॉक्टर काशीराम परामर्शदाता मनोचिकित्सक जिला चिकित्सालय झांसी एवं उनकी टीम द्वारा चिकित्सीय उपचार तथा निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जा रहा है। मानसिक रोग के लक्षण हैं जैसे कि नींद ना आना, चिंता, घबराहट, तनाव, अवसाद, काम में मन ना लगना, आत्महत्या करने के विचार आना, अनजान भय, भूत प्रेत, देवी देवता आदि की छाया का भय होना, मिर्गी एवं बेहोश होना आदि लक्षण होने पर चिकित्सक को दिखाकर उपचार कराएं। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। बड़ी संख्या में लोग व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समस्त डॉक्टर एवं कर्मचारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default