जोगी आवास के बच्चों ने जाना चरणबद्ध तरीके से हाथ धोने की विधि

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
जोगी आवास के बच्चों ने जाना चरणबद्ध तरीके से हाथ धोने की विधि 



(  चाइल्ड लाइन एवं एक रुपया मुहिम की पहल ) 

बिलासपुर - चाइल्ड लाइन शिखर युवा मंच बिलासपुर एवं एक रुपया मुहिम बिलासपुर के द्वारा संयुक्त तत्वाधान में आज जोगी आवास ईमलीभाटा सरकंडा बिलासपुर में हाथ धुलाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया , चाइल्ड लाइन के समन्वयक श्री संदीप राव मोहिते एवं एक रुपया मुहिम की सुश्री सीमा वर्मा जी के द्वारा बताया गया कि अप्रैल से बिलासपुर शहर के झुग्गी बस्तियों  अटल आवासों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना महामारी से बचाव के विषय मे जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है  जिसमें  बच्चों को हाथ धुलाई के छै चरणों कि विधि सिखाया जा रहा है एवं खाँसते और छीखते समय रुमाल का उपयोग करने औऱ सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए अपील किया जा रहा है एवं राहत कार्य भी किया जा रहा है जिसके तहत जरूरतमंद परिवारो को सुखा राशन. मास्क . सेनेटाइज  एवं बच्चों को  स्टेशनरी सामग्री कॉपी .पेन. सिलेट. वितरण किया जा रहा है एवं चाइल्ड लाइन  के कार्य एवं महत्व के बारे में  बताया जा रहा है जिसमें  अगर किसी बच्चे के साथ बाल यौन शोषण. बाल विवाह .बाल श्रम. बाल भिक्षावृति. या लापता. गुमशुदा. बच्चा मिले तो 1098 नम्बर में फ़ोन कर जानकारी दिया जा सकता है, इसी कड़ी में आज 70बच्चो को स्लेट दिया गया ताकि बच्चे इस विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा से जुड़े रहे, इस जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन टीम मेम्बर जनक यादव. कु सोमालिया पटेल. इंद्र यादव. रवि वैष्णव महवपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!