By -
शुक्रवार, नवंबर 27, 2020
0
हरपालपुर,
मण्डल परीक्षण वर्ग की मीटिंग हुई सम्पन्न,
भारती जनता पार्टी की दो दिवसीय मंडल पिरीक्षण वर्ग का आयोजन कल दिनांक29 और30 को किया जाना था इस उपलक्ष्य मैं आज उसकी रूप रेखा शुनिश्चित करने के उद्देश्य थे आज मंडल के सभी पदाधिकारियों की एक सभा का आयोजन किया गया था, जिसमे जयराम चतुर्वेदी जिला महामंत्री और सुरेन्द्र कुमार चौरासिया, ने सभा को संबोधित करते हुए कुछ सुझाव रखे, पिरिक्षण का उद्घाटन क्षेत्रीय संसद डॉ वीरेंद्र खटीक के द्वारा किया जाएगा, सभा मे उपस्थित लोग मंडल अध्यक्ष जितेंद्र परिहार, अज्जु भैया,दिनेश सेठ, मनोज गुप्ता, मातादीन अहिरवार, चकेन्द्र तिवारी, पिंटू महाराज,रज्जु नेता, आदि लीग बीजेपी के कार्यकर्ता मौजूद रहे,
बुन्देली न्यूज संपादक
कुलदीप वर्मा
+919171982882
3/related/default