अवैध तरीके से (हरि गौतम) कॉलोनी निर्माण कर रहे कॉलोनी निर्माता से एसडीएम ने मांगी राजस्व रिपोर्ट,
नगर हरपालपुर में निर्मित हो रही अवैध कॉलोनियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बुधवार को अवैध तरीके निर्मित कॉलोनी के निरीक्षण करने के उद्देश्य से एस डी एम विनय दुवेदी तथा तहसीलदार सहित सदर पटवारी ने निरीक्षण किया पाया कि उस जमीन पे जो कॉलोनी निर्माण किया जाना था,(प्लाटिंग) उनके पास राजस्व संबंधी भुआलेख पर्याप्त ना होने के कारण एस डी एम महोदय ने (हरि गौतम) कॉलोनी को अवैध धोषित करते हुए तोड़ने के दिशा निर्देश दिए,
शहर की आबादी के मान से लगातार कॉलोनियों का निर्माण हो रहा है। जिसमें बिना डायवर्शन कृषि भूमि पर प्लाट काटे जा रहे हैं। ऐसे में यहां मकान निर्माण होने के बाद नपा मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाती है और आमजनों को परेशान होना पड़ता है। बुधवार को एस डी एम और तहसीलदार ने नौगाँव रोड हरपालपुर रोड पर कृषि भूमि पर प्लाट काटकर बेचने की रिपोर्ट एसडीएम विनय दुवेदी जी को दी गई थी, एसडीएम विनय दुवेदी जी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू करवाई है।
बुन्देली न्यूज़