दिव्यांगों के चेहरे की रौनक ही है मेरी असली धनपूंजी है —विधायक राहुल सिंह लोधी "भैया"

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
दिव्यांगों के चेहरे की रौनक ही है मेरी असली धनपूंजी है —विधायक राहुल सिंह लोधी "भैया"
  


विधायक के मुख्य आतिथ्य में मना दशहरा मिलन समारोह और ट्राई साइकिल वितरण समारोह

           पलेरा:-किसी जरूरतमंद की समस्या हल करने या किसी दिव्यांग की मदद करने में जो खुशी मिलती है बो अन्य किसी गतिविधि से नही मिलती। इसीलिए मैंने दशहरा मिलन समारोह के अवसर पर समस्त भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ साथ आमजन से मिलने का अवसर भी निश्चित किया था। उक्त उदगार खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने नगर के रामजी मैरिज गार्डन में आयोजित दशहरा मिलन समारोह कार्यक्रम के अवसर पर व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राहुल सिंह खरगापुर विधानसभा विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य यह था कि ग्रामीण क्षेत्र की लोगों से मिलना जुलना हो सके और उनकी समस्याएं जान सके। जिसमें खरगापुर विधानसभा के विधायक राहुल सिंह लोधी ने कार्यकर्ताओं एवं ग्रामीण लोगों की समस्याएं सुनी एवं उनका मोके पर निराकरण भी किया। कार्यक्रम में विधायक राहुल सिंह लोधी के द्वारा एक सराहनीय कार्य यह भी किया गया की विधायक निधि से दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल वितरित की। इस अवसर पर खरगापुर विधायक राहुल सिंह ने कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य यह है कि जो भी दिव्यांग लोग होते हैं उनकी सेवा करनी चाहिए एवं उनकी परेशानियों को दूर करना चाहिए यही अपना धर्म है। विधायक राहुल सिंह ने लोगों से भी अपील की कि दिव्यांग लोगों कि अधिक से अधिक मदद करें। विधायक राहुल सिंह लोधी के द्वारा उद्बोधन में कहा गया कि खरगापुर विधानसभा में अब विकास की गंगा बहेगी और विधानसभा के हर गांव में विकास के कार्य किए जाएंगे साथ ही किसान भाइयो को कृषि से संबंधित कोई भी समस्या नहीं होने दी जाएगी। खाद बीज वितरण में भी किसी भी प्रकार की समस्या किसानों को नहीं आने दी जाएगी।
समारोह में जिन दिव्यांग लोगों को ट्राई साइकिल दी गई उनके चेहरे पर मुस्कान देखी गई एवं राहुल सिंह विधायक की तारीफ करते भी नजर आए.

स्थान खरगापुर विधानसभा क्षेत्र पलेरा 
संवाददाता सुखराम अहिरवार

मोवाइल  नंबर 9993610375

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!