By -
शनिवार, नवंबर 28, 2020
0
पंधाना जनपद की बोरगांव बुजुर्ग ग्राम पंचायत की सुक्ता कालोनी के पास अनाज गोदाम के अंदर घुसा सांप, स्नैक कैचर ने पकड़ा
ग्राम पंचायत बोरगांव बुजुर्ग मे शुक्रवार शाम सुक्ता कालोनी के पास एक अनाज गोदाम के अंदर अचानक बडा सांप घुसते देख मालिक और आसपास के लोग घबरा गए। लोगों ने ईस्लामपुर निवासी स्नेक केचर मुबारिक को सूचना दी। जब तक स्नेक केचर पहुंचा, सांप गोदाम के अंदर एक कमरे मे रखे अनाज से भरे बेग के नीचे घुस गया। लगभग आधे घंटे बैग हटाने की मशक्कत के बाद सांप दिखाई दिया। स्नेक केचर मुबारिक ने सांप को लकड़ी के सहारे पकडा। गोदाम से पकडे सांप को जंगल मे लाकर छोड दिया गया।
बुँदैली न्यूज खंडवा हैड प्रकाश एकले की विशेष रिपोर्ट।
3/related/default