भाई दूज एंव पत्रकार दिवस के अवसर पर पत्रकारों, पुलिस कर्मचारियों,कोरोना योद्धाओं का ब्रह्मा कुमारी ओम शाँँति आश्रम दीदियों ने किया सम्मान,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
भाई दूज एंव पत्रकार दिवस के अवसर पर  पत्रकारों, पुलिस कर्मचारियों,कोरोना योद्धाओं का ब्रह्मा कुमारी ओम शाँँति आश्रम दीदियों ने किया सम्मान,


 पंधाना कोरोना महामारी के बीच लम्बे समय तक एक योध्दा बनकर पत्रकारों एंव.पुलिसकर्मियों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया , इसी तारतम्य मे प्रजापिता ब्रह्माकुमारीय ॐ शाँति आश्रम प्रमुख बी.के. सुरेखा दीदी ने पत्रकारों, पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों, कोरोना योद्धाओं का स्वागत कर,सम्मान पत्र देकर  संम्मानित किया ।कार्यक्रम के मुख्य अथिति विधायक राम दाँगोरे रहे, इस अवसर पर मेडिटेशन भी कराया गया।  , विधायक राम दागोरे, अधिवक्ता श्याम गंगराड़े, डांक्टर राम गंगराड़े, नरेंद्र गगराड़े,  ने अपना अनुभव बताया। थाना प्रभारी आर.एस. मालवीय ने जनसहयोग से शहर मे अपराध रोकने हेतु सभी चौराहो पर सभी के जन सहयोग से सी.सी.टीवी केमरे लगाने का सभी को सकंल्प दिलाया,

विधायक राम दाँगोरे, बी.के.सुरेखा दीदी  एंव श्याम गंगराडे़ ने पत्रकारों एंव पुलिसकर्मियों को ॐ शाँति शाल व रूमाल औढा़कर, सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मान किया साथ ही ब्रह्मा कुमारी दीदियों ने भाई दुज का टिका भी लगाया। अथितियों एंव कोरोना से स्वास्थ्य होकर लौटे कोरोना  योद्धाओं ने अपने विचार प्रकट कर अपना अनुभव सुनाया,, कार्यक्रम के अन्त में सभी पत्रकारगणों, पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, व कोरोना योद्धाओं को आश्रम की दीदियों द्वारा आश्रम में ब्रह्मा भोज कराया गया,

बुन्देली न्यूज़

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!