चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवं एक रुपया मुहिम के द्वारा किया गया कोरोना योद्धा का सम्मान

बुन्देली न्यूज़,
By -
0


चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवं एक रुपया मुहिम के द्वारा किया गया  कोरोना योद्धा का सम्मान 
बिलासपुर - चाइल्ड लाइन बिलासपुर एवं एक रुपया मुहिम बिलासपुर के द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह कार्यक्रम का आयोजन शासकीय बाल गृह बालिका बिलासपुर में किया गया जिसमें  एक रुपया मुहिम की सुश्री सीमा वर्मा जी के द्वारा बच्चों कोरोना बीमारी से बचाव के विषय मे बताया गया और वहाँ की बालिकाओ को कोरोना योद्धा को सम्मान किया गया जिसमें इस प्रकार के योद्धा को पुरस्कृत किया गया जैसे अपने चेहरे को ना छूने वाली योद्धा सामाजिक दुरी बनाये रखने वाली योद्धा नियमित हाथ धोने वाली योद्धा नियमित सेनेटाइजर का उपयोग करने वाली योद्धा नियमित मास्क पहने वाली योद्धाओ का सम्मान किया गया  और सभी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार में कलर पेंसिल दिया गया और केक कटिंग किया गया इस आयोजन को सफल बनाने में चाइल्ड लाइन केंद्र समन्वयक श्री पुरुषोत्तम पाण्डेय. संदीप राव मोहिते .काउंसलर श्रीमती तृप्ति दुबे. टीम मेम्बर दीक्षा साहू. सोमालिया पटेल. प्रियंका ठाकुर. धर्मेन्द्र कौशिक. एन .के .पाण्डेय .जनक यादव. प्रवीण मरकाम .मुकेश खैरवार का महत्पूर्ण योगदान रहा |

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!