By -
शुक्रवार, नवंबर 13, 2020
0
दीपावली पर जगमगायें घर-द्वार और बाजार।
दीपावली के अवसर पर बाजार और घर-द्वार जगमग रोशनी से जगमगाये हुए है। बाजारों में जनता के द्वारा दिये और माता लक्ष्मी जी की मूर्ति के साथ घर की सजावट की सामग्री प्राथमिकता से खरीद रहे हैं। शुभ मूर्हत में आवश्यकता की वस्तुओं की खरीददारी जोरों पर है। कोरोना काल के बाद बाजारों में रौनक लौट आयी है। प्रशासन ने यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने के लिए अच्छी व्यवस्था की है। कोरोना काल में शासन के दिशानिर्देश का पालन हो इसका भी पूरा प्रयास किया जा रहा है, साथ में यह भी प्रयास किया जा रहा है कि जनता को और व्यापारियों को कोई असुविधा ना हो।बाजारों में रौनक लौटी अवश्य है, फिर भी विगत् वर्षो की तुलना में धन वर्षा में कमी आयी है।
खंडवा से बुँदैली हेड प्रकाश एकले की रिपोर्ट।
Tags:
3/related/default