By -
रविवार, नवंबर 15, 2020
0
पंधाना विधायक ने शोक संतप्त ग्रामीणों के घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की,
पंधाना विधायक राम दांगोरे ग्राम बोरगांव बुजुर्ग मे कुछ दिन पहले हुए फत्थूलाल कुशवाह व रामचंद्र गंगराडे के निधन को लेकर उनके घर पहुंचकर संवेदना व्यक्त की। बोरगांव के बाद विधायक दांगोरे ग्राम पिपरहट्टी मे भगवान सिंह चौहान का निधन होने से उनके घर भी पहुंचे और संवेदना व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवारों को ढांढस बांधा।बुँदैली न्यूज खंडवा हेड प्रकाश एकले की रिपोर्ट।
3/related/default