संविधान एवं बाबा साहब के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
संविधान एवं बाबा साहब के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित,

आज आदर्श न्याय रक्षक पार्टी के केंद्रीय कार्यालय मातोल खास में राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष एडवोकेट सीमा प्रजापति एवम् नेशनल ऑपरेटर कौशल प्रजापति के नेतृत्व में संविधान एवं बाबा साहब के छाया चित्र पर पुष्प अर्पित करके  संविधान दिवस मनाया गया जिसमे कौशल प्रजापति ने कहा कि बाबा साहेब हम ऋणी है आपके कि आपने मनुष्य को मनुष्य होने के अधिकार दिलाए, समता बंधुत्व पर आधारित विश्व का सबसे बेहतर संविधान रचा।
विविधता पूर्ण इस देश को आपने माला की तरह पिरोह कर एक किया।
यह देश और इसके देशवासी सदैव आपके ऋणी रहेंगे 
सभी देशवासियों को #संबिधान_दिवस की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
#जयभीम # #जयसंबिधान
 संवाददाता सुखराम  अहिरवार
रिपोर्ट टीकमगढ़ मध्य प्रदेश
 स्थान  आदर्श  न्याय रक्षक पार्टी कार्यालय मातौल खास जिला टीकमगढ़ मध्य प्रदेश

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!