By -
शनिवार, नवंबर 21, 2020
0
पंधाना विधायक ने पाचंबा व पाबईकला मे पेयजल की व्यवस्था का निरिक्षण किया,
जिला खंडवा
पंधाना विधायक राम दांगोरे ने ग्राम पाचंबा व पाबईकला मे पेयजल व्यवस्था का निरिक्षण किया।गर्मी के पहले पंधाना विधायक राम दाँगौरे द्वारा पेयजल की चिंता कर इस समस्याँ का ग्राऊण्ड़ पर जाकर निरीक्षण करना व पेयजल की समस्याँ का समाधान करने का प्रयास करना सराहनीय है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान नवलपुरा की महिलाओं ने विधायक दांगोरे से कहा कि हम दूर खेतों से पानी लेकर आ रहे हैं। विधायक दांगोरे ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जिन गांव मे गर्मी के दिनों मे पेयजल समस्या है, उनका निरिक्षण किया जा रहा है और जल्द ही समाधान होगा।
सुनिए क्या कहा विधायक दांगोरे ने,,,
खंडवा हेड बुँदैली न्यूज प्रकाश एकले की संक्षिप्त रिपोर्ट।
3/related/default