By -
शनिवार, नवंबर 07, 2020
0
ससुराल पक्ष से प्रताड़ित दो बच्चों की माँ ने पेड़ से फाँसी लगाकर की आत्महत्या ।
नौगांव । थाना क्षेत्र के हल्लू कालोनी निवासी दीनदयाल अनुरागी की 32 वर्षोय पुत्री रानी अनुरागी ने ससुराल पक्ष से प्रताड़ित होकर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतिका के पिता दीनदयाल अनुरागी ने बताया कि मेरी पुत्री की शादी 10 साल पहले महोबा जिला के सुगरा गांव में मूलचंद अनुरागी के साथ हुई थी जिसके दो पुत्र है लेकिन वहां से तलाग हो गया था तभी 4 महीना पहले ही पुत्री की खुशी के चलते को रानीपुरा झांसी निवासी अन्नू अनुरागी के साथ शादी कर भेज दिया था लेकिन वह भी बीमारी का हबला देकर रानीपुरा से गुरुवार की शाम पांच बजे पुत्री को उसके फूफा के घर छोड़कर चले गए वहां से महिला अपने मातापिता के घर हल्लू कालोनी गई ओर सुवह 9 बजे के लगभग मातापिता से अस्पताल इलाज कराने के लिए बोल कर निकली और नौगांव थाने के सामने पॉलिटेक्निक के पीछे बेरी के पेड़ से गमछा का फंदा बनाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली तो वही पुलिस को भी महिला की शिनाख्त करने में लगभग 5 घंटे की कड़ी मसक्कत करनी पड़ी पुलिस की सूचना पर एफएसएल की टीम ने बारीकी से जांच की तो वही पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा बनाते हुए पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के हबाले कर दिया ।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default