By -
शनिवार, नवंबर 21, 2020
0
मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने विभिन्न वार्डो में सफाई का किया अवलोकन
हरपालपुर - मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह* नगर के विभिन्न वार्डों में साफ- सफाई कार्य का निरीक्षण किया। शनिवार की सुबह नगर पालिका सीएमओ संजय सिंह एवं स्वच्छता निरीक्षक आशीष सौनाकिया ने नगर के वॉर्ड नंबर 2 ऒर 5 तथा नगर मुख्य मुख्य रोड हरिहर रोड,में साफ सफाई की व्यवस्था का निरीक्षण किया।
इनका कहना है
मुख्य नगर पालिका अधिकारी संजय सिंह ने कहा कि हरपालपुर नगर को स्वच्छता में नंबर वन बनाना शहरवासियों के सहयोग के बगैर संभव नहीं है। ठीक वैसे जैसे इंदौर- भोपाल के रहवासियों में अपने शहर को नंबर वन बनाने का जुनून है, वैसा ही जुनून हमें अपने नगर हरपालपुर को स्वच्छ बनाने के लिए लोगों के अंदर पैदा करना होगा, तभी हम इसमें सफल हो सकेंगे।
बुन्देली न्यूज़ संपादक
कुलदीप वर्मा
+919171982882
3/related/default