By -
गुरुवार, नवंबर 12, 2020
0
हरपालपुर/
नौगाँव-एसडीएम विनय द्विवेदी की अच्छी पहल अनुभागीय,,
क्षेत्र में लगाने वाले पटाखा मार्केटों का किया निरीक्षण दुकानदारों को नहीं लगेगा बिजली का बिल !
हरपालपुर /नौगाँव एसडीएम विनय द्विवेदी ने एक अच्छी पहल की है व्यवस्थित ढंग से दीपावली का पावन त्यौहार मनाने एवं दीपक और पटाखा बेचने वालों के लिए सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नौगाँव एसडीएम ने स्वयं कमान संभाली है एसडीएम विनय द्विवेदी ने राजस्व अमले के साथ आज नौगाँव हरपालपुर के पटाखा मार्केटों का निरीक्षण किया है उन्होंने दुकानदारों को शासन की गाइडलाइन के अनुसार मार्केट में पटाखा विक्रय करने के निर्देश दिए हैं नौगाँव में पटाखा मार्केट का निरीक्षण किया है जबकि हरपालपुर में सर्किट हाउस में पटाखा व्यापारियों की एक बैठक ली है जिसमें एसडीएम विनय द्विवेदी ने पटाखा विक्रेताओं को बगैर मास्क लगाए आने वाले ग्राहकों को पटाखा विक्रय ना करने 10-10 फीट की दूरी पर दुकान लगाने एवं दुकान के बाहर पर्याप्त अग्निशमन यंत्र रखने और शासन की गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश दिए हैं इस मौके पर उनके साथ में नौगाँव तहसीलदार भानुप्रताप सिंह ,नौगाँव सदर पटवारी हरिनारायण शर्मा, सदर पटवारी अंशू पांडे, शिवराम राम साहू नगरपालिका इंजीनियर, आशीष सौनककिया स्वच्छता प्रभारी,हरपालपुर थाना प्रभारी याकूब खान, सरकारी अमला मौजूद रहा हैं
बुन्देली न्यूज़
3/related/default