By -
मंगलवार, नवंबर 03, 2020
0
खरगापुर नगर पालिका की उदासीनता के चलते तुलसी घाट पर बना पार्क सूखने की कगार पर
खरगापुर में भेलसी रोड पर है नदिया के पास तुलसी घाट पर पार्क का निर्माण पूर्व विधायक का चंदा सुरेंद्र सिंह गौर के द्वारा 26 अक्टूबर 2014 को लोकार्पण कराया गया था लेकिन अब नगर पालिका की उदासीनता के चलते इस पार्क को पानी भी नसीब नहीं हो रहा है बता दें कि पार्क बरसात में तो अच्छी तरह फल फूल रहा था लेकिन बरसात निकलने के बाद धीरे-धीरे पार्क में लगे पौधे मुरझाने लगे हैं और पार्क की घास तो पूरी तरह से सूख गई है अगर कोई धोखे से भी माचिस की तीली डाल दे तो पार्क पूरा जलकर राख हो जाए लेकिन यह नजारा खरगापुर नगरपालिका देखती रहती है नगर पालिका के द्वारा इस पार्क में थोड़ा सा भी पानी नसीब नहीं करवाया जा रहा है यूं तो सरकार पेड़ पौधों के लिए लाखों रुपए का खर्च कर देती है लेकिन यह लाखों रुपए से बना बनाया पार्क अब पूरी तरह से सूखने की कगार पर है इस पार्क को नगर पालिका की लापरवाही का खामियाजा भुगतना पड़ रहा है यहां के स्थानीय लोगों ने नगर पालिका सीएमओ को कई बार इस बारे में अवगत कराया है लेकिन सीएमओ साहब ने अभी तक इस पार्क पर अनदेखी करना ही मुनासिब समझा है ऐसे में यहां के लोगों को पार्क में पानी नहीं डलने से काफी हताश और निराश हो रहे हैं और यह पार्क धीरे-धीरे लोगों के कपड़े सुखाने की जगह भी बनता जा रहा है लेकिन नगर पालिका के द्वारा इस पार्क में कोई व्यवस्था नहीं की जा रही है अगर नगर पालिका के द्वारा कुछ दिनों में इस पार्क की देखरेख नहीं की गई तो यह पार्क जल्दी ही सूख जाएगा,
बुन्देली न्यूज़
खरगापुर टीकमगढ़
स्थान... खरगापुर
रिपोर्ट.... सुखराम अहिरवार
मो...9993610375
3/related/default