By -
रविवार, नवंबर 29, 2020
0
बड़ा बनने के लिए बड़े सपने देखना जरूरी है,
विधायक दागोरे,
मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम
स्थानीय जनपद पंचायत के सभागृह में आयोजित हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जामठी बोरगांव बुजुर्ग रुस्तमपुर पिपलोद कालंका ,डोंगरगांव के स्वयं सहायता समूह की महिलाएं शामिल हुई प्रशिक्षण के दौरान वाशिंग पाउडर टॉयलेट क्लीनर हैंड वाश बनाने का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में उपस्थित विधायक राम दागोरे ने कहा कि प्रोडक्ट बिक्री हेतु ब्रांडिंग व आकर्षक पैकेजिंग की आवश्यकता है उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि आपका प्रोडक्ट आज गांव में कल जिले में फिर पूरे प्रदेश में बिकेगा इसके लिए मार्केटिंग सबसे अहम पहलू है । मैं स्वयं भी प्रोडेक्ट का उपयोग करुगा, इस हेतु प्रचार प्रसार का समस्त खर्च स्वयं उठाने की बात भी कही ताकी मेरे विधानसभा क्षैत्र की माता बहने आत्मनिर्भर हो, प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप जगधन्ने विशाल सिंह चौहान पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष परमानंद कुशवाह एंव आजीविका मिशन से मीनू सिंह चौहान सुनील खोटे थे मीनू सिंह चौहान ,लक्ष्मण खेडेकर ,किल्लर सिंह उपस्थित थे ।
बुँदैली न्यूज खंडवा हेड प्रकाश एकले की विशेष रिपोर्ट,
3/related/default