By -
शनिवार, नवंबर 21, 2020
0
हरपालपुर/अवैध कालोनियों पर चला प्रशासन का डंडा,एसडीएम
जिला कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर नौगांव एसडीएम ने अवैध कालोनियों का अतिक्रमण हटवाया
छतरपुर:हरपालपुर।नगर में इन दिनों अवैध कालोनियों का निर्माण जोरो से चल रहा है ।तो वही कुछ लोग खेतो पर प्लाटिंग करने का गोरख धंधा चल रहा है।
छतरपुर कलेक्टर शीलेन्द्र सिंह के निर्देश पर नौगांव एसडीएम विनय दुवेदी ने शनिवार को अवैध कालोनियों के विरुद्ध अतिक्रमण हटवाने की कार्यवाही की गई।
प्राप्त जानकारी के मुतबिक हरपालपुर से बस स्टैंड के आगे शनिवार को नौगांव एसडीएम विनय दुवेदी, तहसीलदार बी.पी सिंह,एसडीओपी कमल कुमार जैन,टीआई मोहहमद याकूब खान,नगर परिषद सीएमओ संजय सिंह,उपयंत्री शिवराम साहू, स्वच्छता निरीक्षक आशीष सोनाकिया,नगर के आला अधिकारियों ने पहुँचकर के केमाहा मोंजा में लगभग 6 एकड़ बिना किसी अनुमति से विकसित की जा रही अवैध कालोनी को जेसीबी से बनी पत्थर की पट्टयो को ध्वस्त किया गया है।यह कालोनी को उक्त अवैध कालोनी रमेश तनय ठाकुर दास अग्रवाल द्वारा हरि गौतम नगर के नाम से कालोनी विकसित किया जा रहा था।6 एकड़ में बिना प्रशासनिक स्वीकृति के बसाई जा रही अवैध कॉलोनी के निर्माण को जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया ।
नौगॉव एसडीएम ने कहा आगे भी अवैध कॉलोनाईजर पर कार्यवाही होगी।
हरपालपुर क्षेत्र में कैमहा मौजा में बस स्टैंड के पास बिना डायवर्सन,बिना कॉलोनाईजर लाइंसेंस के रमेश अग्रवाल द्वारा हरि गौतम नाम से अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी जिस पर चला प्रशासन का डंडा
3/related/default