By -
रविवार, नवंबर 29, 2020
0
ओबीसी महासभा कल खजुराहो सासंद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को सौपेंगे ज्ञापन,
खजुराहो- विश्व पर्यटन नगरी खजुराहो ओबीसी महासभा सौपेंगी खजुराहो सासंद वी डी शर्मा जी को ज्ञापन । सड़क न होने के कारण गांव वाले बेहद परेसान है जिससे ओबीसी महासभा माननीय सासंद जी को ज्ञापन सौपेंगे ..खजुराहो-खर्रोही जब से देश आज़ाद हुआ है तब से गांव वालों को आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला है सड़क ना होने के कारण गांव का विकास अधर में रुका हुआ है जिससे लोगों को पगडंडी के सहारे खजुराहो जाना पड़ रहा है।
जबकि खर्रोही नगर परिषद खजुराहो का भाग है और यहां के लोगो की स्थिति एक ग्राम पंचायत से भी बुरा हाल है।
गांव वालों को हर निकाय चुनावों में सड़क बनाने का झूठा आश्वासन मिलने के सिवा कुछ नहीं मिला।
जबकि लोकसभा चुनाव में भी माननीय जी ने भी गांव बालो को आश्वासन दिया था जो अभी भी पूरा नहीं किया है। सड़क निर्माण को लेकर अभी भी गांव वाले आशा लगाए हुए हैं ,कि कोई भी जनप्रतिनिधि हमारी आवाज उठाएं और हमें मुख्य मार्ग से जुड़े।
बुन्देली न्यूज़
3/related/default