By -
गुरुवार, नवंबर 26, 20201 minute read
0
बहन को गर्भवती करने की शिकायत करने पर भाई को टांग दिया फांसी के फंदे पर
झांसी के थाना कटेरा के ग्राम कटेरा देहात मे प्रेम प्रसंग के चलते खेत पर एक नवयुवक फांसी के फंदे से झूलता पाया गया
मृतक राम सिंह गत सांयकाल घर से निकला था मृतक के पिता विजय सिंह यादव ने आरोप लगाया मेरी पुत्री का पड़ोस के दो लड़कों से प्रेम प्रसंग था जिसमें मेरी पुत्री गर्भवती हो गई थी चिकित्सक से 5 माह के गर्भ होने की जानकारी मिलने पर मृतक मेरे पुत्र ने आरोपियों से शिकायत की थी जिसे लेकर 5 लोगों ने मेरे पुत्र की हत्या कर पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका दिया सूचना मिलने पर थाना कटेरा पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया घटना की जाँच की जा रही है
बुन्देली न्यूज़