आदिवासी समुदाय के लोगों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ जमकर हो रहा भ्रष्टाचार,

बुन्देली न्यूज़,
By -
0
बड़ी खवर/---

आदिवासी समुदाय के लोगों को नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ जमकर हो रहा भ्रष्टाचार,


समिति प्रबंधक व अधिकारियों की साठगांठ से हो रही राशन की कालाबाजारी

सेल्समैनों की दबंगई के चलते ग्रामीणों में भय। 

कई महीनों से नहीं बटा गया केरोसीन व फ्री राशन

छतरपुर जनपद अंतर्गत सेवा सहकारी समिति गहरवार के  हतनाई गांव का मामला।

ईशानगर// लॉकडाउन के दौरान शासन द्वारा गरीबों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने के लिए भरसक प्रयास किए जा रहे हैं गरीब और मजलूम लोगों को किसी भी तरह से राशन व खाद्यान्न की परेशानी ना हो इसके लिए शासन द्वारा कई महीनों का खाद्यान्न पहले ही भेजा जा चुका है इसके बावजूद खाद्यान्न माफियाओं द्वारा मानवीय संवेदनाओं को मार कर खाद्यान्न की कालाबाजारी जोरों पर की जा रही है। 
ताज़ा मामला छतरपुर जनपद अंतर्गत आने वाली सेवा सहकारी समिति गहरबार से सामने आया हैं। जहां ग्राम पंचायत गहरवार, हतनाइ, निबरिया, के ग्रामीणों ने राशन वितरण दुकानदार व समिति प्रबंधक राजेश यादव पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हितग्राहियों को पात्रतापर्ची में जितना राशन लिखा गया उतना दिया नही जाता है, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का राशन भी नही दिया जा रहा। साथ ही अंत्योदय कार्डधारकों से राशन के बदले पैसा लिया जा रहा हैं, साथ ही कई महीनों से केरोसीन भी नहीं मिलने की बात कही।
वहीं राशन वितरण करने का ना तो कोई समय निर्धारित और ना ही कोई दिन लोगों को राशन के लिए दो दो महीनों तक इंतजाम करना पड़ता हैं। इतना ही नही राशन वितरण से पहले ही ग्रामीणों के राशन कार्ड व स्टॉक पंजी में वितरण दर्ज कर खाधन्न की कालाबाजारी की जा रही है। वही खबर प्रकाशित होते ही आनन-फानन में सुबह 7:00 बजे से ही राशन बांटने लगा शहर समिति प्रबंधक 
विडंबना तो यह है कि मामला  अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद भी जिम्मेदार कार्यवाही करना तो दूर मामले की जांच करने तक नहीं पहुंचे।


बाईट:-समिति प्रबंधक राजेश यादव
बाईट:- स्थानीय ग्रामीण महिला
बाईट:- स्थानीय ग्रामीण महिला
बाइट:- स्थानीय ग्रामीण
बाइट:-  स्थानीय ग्रामीण


   पबन चौबे🖊️
मो. 7049610627

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!