By -
गुरुवार, नवंबर 12, 2020
0
ब्रेकिंग न्यूज अज्ञात वाहन ने मारी बाईक सवार को टक्कर।
खंडवा पिपलोद थाना अन्तर्गत सिगोंट
लछोरा के बीच अमरावती रोड पर सिंगोट से खंडवा जा रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी बाईक सवार टकलया गम्भीर घायल। गम्भीर घायल टकलया लछोरा नुक्ता कार्यक्रम में अपने परिवार के साथ आया था। एम. पी. 10 एम वाय 1569 पर बैठकर घायल टकलया अम्बाडोजर निवासी सिंगोट की ओर जा रहा था। लछौरा सिंगोट के बीच पुराने पेट्रोल पम्प के पास अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर। वरिष्ठ पत्रकार ओपी श्रीवास व बुँदैली न्यूज जिला संवाददाता प्रकाश एकले ने 100 नम्बर पर सूचना पहल कर घायल बुजुर्ग को मौके से जिला अस्पताल भिज़वाने में निभाई अहम भूमिका। पिपलोद थाना प्रभारी शिवराम ज़मरा ने तत्परता से घटना स्थल पर भेजी 100 डायल पुलिस वाहन। पिपलोद थाने से त्वरित पहुँची 100 डायल । गम्भीर घायल टकल्या को पहुँचाया जिला अस्पताल। क्षेत्र में दौरे से लौट रहे पंधाना विधायक राम दाँगौरे ने बँधाया ढाँढ़स व उपचार हेतु अस्पताल में व्यवस्था हेतु दूरभाष पर दिये निर्देश । सिंगोट क्षेत्र के पत्रकारों ने भी किया सहयोग।
बुँदैली न्यूज खंडवा हेड प्रकाश एकले की रिपोर्ट।
3/related/default