मऊरानीपुर/हत्या के बाद अज्ञात महिला के शव को जलाने का प्रयास

बुन्देली न्यूज़,
By -
1 minute read
0
मऊरानीपुर

हत्या के बाद अज्ञात महिला के शव को जलाने का प्रयास




झांसी के कटेरा से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक महिला का अध जला शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। आज सुबह जब लोगों ने इसे देखा तो तत्काल कटेरा पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब शव को देखा तो पुलिस के भी होश उड़ गए। महिला के शव को ना सिर्फ जलाया गया , बल्कि पास में पड़ी किसी वाहन की कमानी और महिला के सिर पर लगी चोट कुछ और भी होने का इशारा कर रही है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पहले महिला को कमानी से सिर में मारा है। जिससे उसकी मौत हो गई। महिला की हत्या के बाद शव को सबूत को मिटाने के लिए उसको जलाने का प्रयास किया गया। घटना को लेकर क्षेत्र में अलग-अलग तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं इस मामले में कटेरा पुलिस कुछ भी कहने से बचती नजर आ रही है। हालांकि उच्चाधिकारियों के मौके पर आने का इंतजार किया जा रहा है। 
कटेरा क्षेत्र के कचनेव और तालपुरा के बीच नहर के पास कगर गांव के रास्ते में पड़ने वाले सुनसान इलाके में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। महिला के शव को देख कर लग रहा है, कि जैसे महिला की उम्र करीब 40 से 45 साल रही होगी। यहां आस-पास काफी झाड़ियां भी हैं। जिससे इस हत्याकांड को अंजाम देने वालों ने इस जगह को चुना और इतने बड़े कांड को अंजाम दे डाला।फिलहाल शिनाख्त नही हो सकी है।

बुन्देली न्यूज

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!